Blogger Mr. Sunil Bhoj
Directed By Mr.Sunil Bhoj
Education HISTORY
इस संसार में सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ प्राणी मानव को माना जाता है क्योंकि उसके पास Education है.
पुराने कालखंड मे मानव को Edu बडे बडे गुरुकुल ,विहारो से मिलता था.
Education येतो संसार मे निरंतन चलने वाली प्रक्रिया आहे. पाठशाला के बगैर नही आपको हर समय Education मिलता ही रहता है.Education याने की साक्षरता.
Education का अर्थ
Education छात्र को शिक्षित करना है.
Education याने की ज्ञान हे.

सर्वांगीण विकास को ही Education कहा जाता है. ज्ञान को आत्मसात करना, समझना, जान ना ही Education का मतलब उपदेश करना, छात्र के वर्तन को शिस्त लगाना, सुसंस्कार ,मार्गदर्शन. करना .
Education का उगमस्थान लॅटिन भाषा के तीन शब्द मे से प्रतीत :
1) Education:. प्रशिक्षित करना , सुसंस्कार करना , अध्यापन करना.
2)Educare:. पालन-पोषण करना, संवर्धन करना.
3)Educere: छात्र के अंगभूत गुण को विकसित करना.
Education के शब्द के भिन्न भिन्न अर्थ निकलते है.
Education का मूलभूत अर्थ निकलता है की सर्वांगिन विकास को ही Education कहते है .
Education के प्रकार :
1) औपचारिक ज्ञान :
जो Education हमे स्कूल ,पाठशाला , विद्यालय, महाविद्यालय, विद्यापीठ के द्वारा मिलता है उसे Education औपचारिकज्ञान कहते है . उदा.पाठशालाऔर कॉलेज.
2) अनोपचारिक ज्ञान:
जो ज्ञान पाने के लिये हमे कोई पाठशाला मे जाने की आवश्यकता नही होती है समाज , कुटुंब , शेजार मित्र समूह, प्रसार माध्यम के द्वारा हमे जो ज्ञान मिलता है उन्हे हम अनोपचारिक ज्ञान कहते है
उदाहरण: कुटुंब के माता पिता के द्वारा मिलने वाला Education . हमारे दोस्तो से जो जानकारी हमे मिलती है उसे भी Education कहते है.
मेरे प्यारे दोस्तों
मैने इस ब्लोग मे Education का मतलब क्या है.
Education का इतिहास बताकर एज्युकेशन के विभिन्न अर्थ क्या होते है उसकी जानकारी देने का प्रयास मैने किया है. सर्वांगीण विकास को ही Education कहते है. Education के जो प्रकार रहते है उसकी जानकारी मैने देनेका यहा पर प्रयास किया है.
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगा होगा. आगे भी बहुत अच्छे अच्छे ब्लॉग आने वाले है. शेअर करते रहे.
शुक्रिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें