भारत देश के महाराष्ट्र राज्य मे आर्थिक , सामाजिक ,सांस्कृतिक ,शिक्षा और राजकीय क्षेत्र मे परिवर्तन लाने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले , कर्मवीर भाऊराव पाटील , महर्षी धोंडो केशव कर्वे , डॉ . बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपती शाहू महाराज का योगदान बहुत बडा था.
कोल्हापूर महाराष्ट्र राज्य का एक ऐतिहासिक शहर , कला ,साहित्य ,संस्कृती , ऐतिहासिक वास्तू और धार्मिक स्थल के लिए बहुत प्रसिद्ध है . कोल्हापूर "वस्तीग्रह "की आद्य जननी मानी जाती है . कोल्हापूर को "पहलवानो का शहर "माना जाता है .गुड की सबसे बडी बाजार पेठ यही है . कोल्हापूर के ऐतिहासिक पुरातन मंदिर मे महालक्ष्मी का दर्शन लेने के लिए देश-विदेश से लाखो पर्यटक कोल्हापूर मे आते है और छत्रपती शाहू महाराज पॅलेस का नजारा देखकर बहुत खुश होते है . कोल्हापूर मे गुड की बहुत बडी बाजार पेठ है . कोल्हापूर मे रंकाला झील देखने के बाद कोल्हापूर के पास ही पन्हाळा का नजारा देखकर और ज्योतिबा के दर्शन लेने के बाद मन मंत्रमुग्ध हो जाता है .
छत्रपति शाहू महाराज के शैक्षिक विचार
भारत देश मे दीनदलित और बहुजन समाज के लोगो को Education लेने का हक नही था . समाज के सिर्फ उच्चवर्णीय को Education मिलता था. भारत देश मे जातिभेद , वंशभेद , धर्मभेद , वर्णभेद का पालन किया जाता था . अज्ञान अंधश्रद्धा के कारण समाज मे अंधकार छा गया था . बहुजन समाज के लोगो को जब तक Education नही मिलेगा तब तक समाज मे परिवर्तन नही हो सकता ऐसे महान विचार छत्रपती शाहू महाराज के थे.
छत्रपती शाहू महाराज ने कोल्हापूर संस्थान मे दीनदलित और बहुजन समाज के लोगो को Education देने के लिए स्कूल , कॉलेज और उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय खोल दिया था. समाज मे आर्थिक-सामाजिक, सांस्कृतिक, राजकीय और शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए Education सब लोगो को मिलना बहुत जरुरी है.
छत्रपति शाहू महाराज का परिचय
1)छत्रपती शाहू महाराज का जन्म 26 जून 1874 मे कोल्हापूर जिल्हे के कागल गाव मे हुआ था.
2) छत्रपती शाहू महाराज के पिताजी का नाम जयसिंगराव और मा का नाम राधाबाई था.
3) छत्रपती शाहू महाराज के पिताजी कागल के जहागीरदार जयसिंगराव आबासाहेब घाटगे थे.
4) छत्रपती शाहू महाराज को कोल्हापूर की राणी आनंदीबाई ने 1884 मे गोद लिया था.
5) छत्रपती शाहू महाराज का नाम यशवंतराव जयसिंगराव घाटगे था.
6) छत्रपती शाहू महाराज का विवाह लक्ष्मीबाई के साथ 1891 मे हुआ था.
7) छत्रपती शाहू महाराज कोल्हापुर राज्य के राजे 1894 मे बन गये थे.
8) छत्रपती शाहू महाराज छात्र छात्रवासो के जनक माने जाते है.
9) कोल्हापूर को वस्तीग्रह कि आद्य जननी मानी जाती है.
10) छत्रपती शाहू महाराज ने मराठा छात्रो के लिए "व्हिक्टोरिया मराठा बोर्डिंग "की स्थापना 1901 मे की थी.
11) डॉ .बाबासाहेब आंबेडकर को उनकी उच्च शिक्षा के लिए शाहूमहाराज ने आर्थिक रूप से मदद की थी.
12) छत्रपती शाहू महाराज को कानपुर के अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय जात के परिषद मे 1919 को राजर्षी पदवी बहाल कि थी.
13) छत्रपती शाहू महाराज का निधन 29 मे 1922 मे हुआ था.
छत्रपती शाहू महाराज महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारो से बहुत प्रभावित थे.महात्मा ज्योतिबा फुले के सत्यशोधक समाज के विचारो से छत्रपती शाहू महाराज प्रभावित हो कर उन्होने कोल्हापूर मे 1911 को सत्यशोधक समाज की शाखा स्थापन की थी. छत्रपती शाहू महाराज पर आर्यसमाज के विचारो का भी प्रभाव था इसलिये उन्होने राजाराम स्कूल और राजाराम कॉलेज चलाने के लिए आर्य समाज का योगदान लिया था. छत्रपती शाहू महाराज ने कोल्हापूर मे आर्यसमाज की शाखा स्थापन की थी.
सम्राट अकबर के हिंदू-मुस्लीम ऐक्य के विचारो से प्रभावित हो कर छत्रपती शाहू महाराज ने कोल्हापूर संस्थान मे धर्मनिरपेक्ष कार्य किया था. छत्रपती शाहू महाराज सामाजिक लोकशाहीचे आधारस्तंभ माने जाते हे .छत्रपती शाहू महाराज ने समाज मे आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और शिक्षा क्षेत्र मे जो परिवर्तन लाया था इसलिये उनको नवयुग का राष्ट्रीय व्यक्ती माना जाता है
. दीनदलित और बहुजन समाज के उद्धारक छत्रपती शाहू महाराज थे.
छत्रपती शाहू महाराज सामाजिक लोकशाहीचे आधारस्तंभ थे
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
शाहू महाराज के शैक्षिक कार्य
1) छत्रपती शाहू महाराज ने 1897 मे सभी hi जात धर्म के छात्रो के लिए वस्तीगृह का निर्माण किया था.
2) 1901 मे छत्रपती शाहू महाराज ने व्हिक्टोरिया मराठा बोर्डिंग की शुरुवात की थी.
3) छत्रपती शाहू महाराज ने 1901 मे दिगंबर जैन बोर्डिंग की शुरुवात की थी.
4)1907 मे दीन-दलित छात्रो के लिये कोल्हापूर शहर में "मिस क्लार्क बोर्डिंग ,"की स्थापना की थी.
5) 1913 मे छत्रपती शाहू महाराज ने कोल्हापुरी राज्य के गाव गाव मे प्राथमिक स्कूल खोल देने का आदेश दिया था.
6) 1915 मे (इंडियन ख्रिश्चन वस्तीगृह) ,1918 मे (वैश्य होस्टेल), (आर्य समाज होस्टेल), 1919 मे (ढोर चांभार होस्टेल) छत्रपती शाहू महाराजांनी खोल दिया था.
7) 1918 छत्रपती शाहू महाराज ने कोल्हापुरी राज्य मे मुक्त और अनिवार्य शिक्षा का आदेश दिया था.
8) शिवाजी वैदिक बोर्डिंग (1920), सुतार बोर्डिंग. ,नाभिक बोर्डिंग, देवांग बोर्डींग हाऊस, भोई समाज बोर्डिंग, राजपुतवाडी बोर्डिंग(1921) छत्रपती शाहू महाराज ने बहुजन समाज के लिये खोल दिया था.
9) कोल्हापूर "वस्तीग्रह की आद्य जननी "मानी जाती है इसलिये कोल्हापूर शहर को "मदर ऑफ स्टुडंट्स होस्टेल" के नाम से लोग जानते है.
10) छत्रपती शाहू महाराज ने पुना ,नाशिक, अहमदनगर, पंढरपूर और नागपूर के वसतिगृह को भी आर्थिक मदद की थी.
11) छत्रपती शाहू महाराज पुना के डेक्कन एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष थे और इस संस्था को उन्होने आर्थिक रूप मे मदद की थी.
12) छत्रपती शाहू महाराज ने मराठा ,जैन, लिंगायत, ख्रिश्चन, मुस्लिम जात के अलग अलग वसतिगृह का निर्माण किया था इसका कारण था की हर जाती के छात्रो को संधि मिलनी चाहिये.
13) छत्रपती शाहू महाराज ने सभी जात , धर्म के छात्रो को शिष्यवृत्ती की शुरुवात की थी.
14) छत्रपती शाहू महाराज ने शिवाजी क्षत्रिय वैदिक स्कूल, कुलकर्णी , पाटील स्कूल, औद्योगिक स्कूल, सैनिक स्कूल, संस्कृत स्कूल, सत्यशोधक स्कूल, युवराज स्कूल की स्थापना की थी.
15) छत्रपती शाहू महाराज ने "व्यवसायिक शिक्षा "पर भर दिया था.
16) छत्रपती शाहू महाराज ने "अध्यापक प्रशिक्षण केंद्र "की शुरुवात की थी.
17) छत्रपती शाहू महाराज महिला शिक्षा के पुरस्कर्ता थे इसलिये उन्होने कोल्हापूर के शिक्षा अधिकारी पदी महिला को स्थान दिया था.
18) छत्रपती शाहू महाराज ने हिंगणे के ,"महिला आश्रम "को आर्थिक मदद की थी.
19) छत्रपती शाहू महाराज ने कृष्णाबाई केवळकर महिला के उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद की थी.
20) छत्रपती शाहू महाराज ने डॉ .बाबासाहेब आंबेडकर को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से मदद की थी.
21) छत्रपती शाहू महाराज ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के "मुकनायक साप्ताहिक" को आर्थिक रूप से मदद कि थी.
22) छत्रपती शाहू महाराज ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के निर्माण में आर्थिक रूप से योगदान दिया था.
23) महाराष्ट्र के अमरावती के डॉ. पंजाबराव देशमुख की शिक्षा संस्था को छत्रपती शाहू महाराज ने आर्थिक रूप से सहाय्यता कि थी.
24) छत्रपती शाहू महाराज ने कोल्हापूर, पुना, अहमदाबाद, नागपुर मे वस्तीग्रह की शुरुवात की थी.
25) छत्रपती शाहू महाराज ने कोल्हापूर को उच्च शिक्षा का केंद्रबिंदू बनाया था.
शाहू महाराज के सामाजिक कार्य
1) छत्रपती शाहू महाराज ने दीनदलित और बहुजन समाज के विकास के लिये सरकारी नौकरी में 50 टक्का राखीव जागा की घोषणा 1902 मे कि थी.
2) छत्रपती शाहू महाराज ने एक टेक्सटाईल मिल की स्थापना1907 मे कि थी.
3) छत्रपती शाहू महाराज ने कोल्हापूर के पास भोगावती नदी मे 1908 मे ," महाराणी लक्ष्मीबाई तालाब" का निर्माण किया था.
4) 1911 मे शाहू महाराज ने कोल्हापूर मे सत्यशोधक समाज की पुनर्स्थापना कि थी.
5) 1916 मे छत्रपती शाहू महाराज ने बहुजन समाज के विकास के लिये "डेक्कन रयत संस्था"
की स्थापना की थी.
6) छत्रपती शाहू महाराज ने बहुजन समाज के विकास के लिये 1918 मे रेत विधी नष्ट करवाया था.
7) छत्रपती शाहू महाराज ने बहुजन और दीनदलित समाज के लिए नल , कुआ, तालाब, धर्मशाला, क्लिनिक खुला कर दिया.
8) छत्रपती शाहू महाराज ने अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित किया था.
9) 1912 मे छत्रपती शाहू महाराज ने "किंग एडवर्ड कृषी संस्था "की स्थापना की थी.
10) छत्रपती शाहू महाराज ने महार जात के गंगाराम कांबळे को हॉटेल चलाने के लिए आर्थिक मदद कि थी.
11) छत्रपती शाहू महाराज ने 1917 मे विधवा पुनर्विवाह कायदा पास किया था.
14) 1918 मे छत्रपती शाहू महाराज ने आर्य समाज की स्थापना की थी,
15) छत्रपती शाहू महाराज ने 1918 मे आंतरजातीय विवाह कायदा पास किया था.
16) छत्रपती शाहू महाराज ने 1920 तलाक का कायदा पास किया था.
17) छत्रपती शाहू महाराज ने कोल्हापूर का भवानी मंदिर दीन दलित बहुजन समाज के लिये खुला कर दिया.
18) छत्रपती शाहू महाराज समता के पुजारी और जातिभेद, धर्मभेद को कडवा विरोध करते थे.
19) छत्रपती शाहू महाराज ने कोल्हापूर संस्थान मे कवी ,लेखक, गीतकार, गायक, शाहीर ,संगीतकार, नाटक कार, पत्रकार को आश्रय दिया था
20) छत्रपती शाहू महाराज को कुस्ती खेल मे बहुत रुची थी इसलिये उन्होने गाव गाव मे पूर्वाभ्यास अखाड़ा खोल दिया था.
मेरे प्यारे दोस्तो,
इस आर्टिकल मे मैने महाराष्ट्र के एक थोर समाज सुधारक छत्रपती शाहू महाराज के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और शिक्षा क्षेत्र मे परिवर्तन लाने के लिए उन्होने जो योगदान दिया था उनकी जानकारी देने का मैने प्रयास किया है. मुझे यकीन है मेरा ये आर्टिकल आपको बहुत पसंद आनेवाला है. इस आर्टिकल की जानकारी अपने किसी दोस्त के काम आ सकती है इसलिये शेअर करते रहना........M.P.S.C. ,,,,,,.............................. U.P.S.C.......................................................
फिर मिलेंगे आर्टिकल के साथ............................................... फिर मिलेंगे .................................................
नीचे दिये हुए लिंक को ओपन करने के बाद आपको अधिक जानकारी समाज सुधारक के बारे मे मिल सकती है इसलिये अपने दोस्त को शेअर करते रहना............,
( Blogger Links )
Clink Here.......= Dr. Babasaheb Ambedkar
Clink Here.......= Education Tips
Clink Here.......= महर्षी धोंडो केशव कर्वे
Thanks All Friends
very nice informacione sir
जवाब देंहटाएंअतिशय सुंदर लेख आहे
जवाब देंहटाएंछत्रपती शाहू महाराजांनी केलेल्या महान कार्याबद्दल खूपच सुंदर माहिती या लेखात दिली आहे धन्यवाद
जय महाराष्ट्र
छत्रपती शाहू महाराज यांनी खूप मोठे समाजकार्य केले आहे धर्मनिरपेक्ष विचार सरणी अतिशय महत्त्वाची कामगिरी त्यांनी केली आहे गोरगरीब जनतेसाठी अहोरात्र समाजासाठी काम केले आहे
जवाब देंहटाएं🙏 खुप छान माहिती मिळाली. 🙏
जवाब देंहटाएं